प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बारे में पूरी जानकारी:-

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, PMJJBY) एक जीवन बीमा योजना है| किसी भी जीवन बीमा पालिसी की तरह पालिसीधारक की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को राशि दी जाती है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत कितना बीमा मिलता है?

आपको 2 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता है| आपको जीवन बीमा 55 वर्ष की आयु तक ही मिलता है|

प्रीमियम कितना देना होता है?

आपको सालाना 330 रुपये का प्रीमियम अदा करना होता है|

कौन इस योजना के तहत बीमा ले सकता है?

PMJJBY 18 से 50 साल की आयु तक के बचत बैंक खाते धारकों (savings bank account holders) के लिए उपलब्ध है| इसका मतलब पहली बार पालिसी लेते समय आपकी आयु 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
ध्यान दें जीवन बीमा सिर्फ 55 वर्ष तक की आयु तक ही मिलता है| 55 वर्ष की आयु के बाद इस योजना के तहत बीमा नहीं मिलता| इसका मतलब 55 का होने पर पालिसी खत्म हो जाती है|
पालिसी 1 जून से 31 मई (अगले वर्ष) तक चलती है|
इस योजना में शामिल होने के लिए आपको स्वीकृति देनी होगी और इसके बाद हर साल प्रीमियम आपके बैंक खाते से अपने आप कट (auto-debit) जाएगा|
अगर आपका joint अकाउंट है, तो खाते के सभी धारक तभी इस योजना में शामिल हो सकते हैं| पर हाँ, आपको योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा (18 से 50 वर्ष की आयु) और प्रीमियम का भुगतान करना होगा|
ध्यान दें बीमा मिलने से पहले कोई मेडिकल टेस्ट इत्यादि नहीं होता| तो कोई भी यह बीमा ले सकता है|
आप प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत केवल एक ही पालिसी ले सकते हैं| ऐसा नहीं है की आपके पास दो बचत खाते हों और आप दोनों के साथ यह बीमा ले लें| केवल 2 लाख रुपये का बीमा ही ले सकते हैं|
अगर पालिसी के नवीनीकरण के समय आपके खाते में पर्याप्त पैसे नहीं है, तब भी आपका पालिसी कवरेज अपने आप खत्म हो जायेगी|
एक बात का और ध्यान दें| पहली बार पालिसी लेने के 45 दिन तक जीवन बीमा नहीं मिलता| इसका मतलब पहले 45 दिनों में मृत्यु होने पर कुछ नहीं मिलेगा| परन्तु यह नियम किसी एक्सीडेंट में हुई मृत्यु पर लागू नहीं होगा| एक्सीडेंट में हुई मृत्यु पहले दिन से ही कवर होगी|
यदि आप किसी वजह इस योजना से बाहर हो गए थे, तो आप वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके इस योजनामें फिर से शामिल हो सकते हैं।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए कैसे आवेदन करें?

PMJJBY को एलआईसी और अन्य भारतीय निजी जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से प्रशासित किया जाता है। पर आपको आवेदन अपने बैंक में जा कर करना होगा|

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत क्लेम (खाताधारक की मृत्यु के समय) कैसे करें?

  1. जिस बैंक के बचत खाते से आप इस योजना में शामिल हुए थे, उस शाखा में जा कर नामांकित व्यक्ति को क्लेम फॉर्म (claim form) और सदस्य के मौत प्रमाण पत्र (death certificate) जमा करना होगा|
  2. क्लेम फॉर्म आपको बैंक शाखा, वेबसाइट या इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगा| आप SBI का claim फॉर्म (https://www.sbilife.co.in/pmjjby-claim-form) यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं|
  3. साथ ही आपको डिस्चार्ज रिसीप्ट (discharge receipt) भी जमा करनी होगी| क्लेम फॉर्म के साथ ही मिलेगी|
  4. इसके अलावा नॉमिनी को एक रद्द चेक (cancelled cheque) भी जमा करना होगा| यह उस खाते का होगा जहाँ पर इंश्योरेंस कंपनी आपके क्लेम का पैसा जमा करेगी|
बैंक जांच के बाद आपके फॉर्म और दस्तावेजों को इंश्योरेंस कंपनी को भेज देता है| उसके बाद इंश्योरेंस कंपनी भी आपके क्लेम के जांच करती है और सब कुछ सही होने पर 30 दिनों के अन्दर पैसा नॉमिनी के अकाउंट में भेज देती है|
आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.jansuraksha.gov.in/ पर जा सकते हैं| साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1800 180 1111 पर कॉल भी कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): पूरी जानकारी, केवल 12 रुपये में पाएं दुर्घटना बीमा

पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने कई बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनायें शुरू करी हैं| 
आज हम चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhaan Mantri Suraksha Bima Yojana, PMSBY) के बारे में, जो की एक दुर्घटना बीमा योजना है| इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|
अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना के तहत बीमा ले चुके हैं|
आईये जानते हैं इस योजना के बारे में?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY क्या है?

इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|
ध्यान दे केवल दुर्घटना में हुई मृत्यु या दुर्घटना की वजह से हुई विकलांगता होने पर ही आपको भुगतान किया जाता है| प्राकृतिक मृत्यु के मामले में कोई भुगतान नहीं किया जाता|
PMSBY के तहत आपको 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा (accidental death and disability insurance)मिलता है|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको तीन मामलों में भुगतान किया जाता है|
  1. दुर्घटना में हुई मृत्यु (2 लाख रुपये)
  2. दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) (2 लाख रुपये)
  3. दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) (1 लाख रुपये)
स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) के अन्तर्गत दोनों आँखों या दोनों हाथों या दोनों पैरों को खो देना या एक आँख और एक हाथ या एक पैर को खोना है। ऐसी स्तिथि में 2 लाख रुपये का भुगतानकिया जाएगा|
स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) में एक आँख में  दृष्टि या एक हाथ या एक पैर के उपयोग असमर्थ को परिभाषित किया गया है। ऐसी स्तिथि में 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|
ध्यान दें यह योजना मेडिक्लेम (Mediclaim, Health Insurance) नहीं है| इसका मतलब दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती के खर्चों की प्रतिपूर्ति (reimbursement) का कोई प्रावधान नहीं है| अस्पताल के खर्चा आपको खर्चा आपको स्वयं उठाना होगा|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) में शामिल होने की पात्रता (eligibility) क्या है?

18 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
हाँ, आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए| आपके पास सिंगल या joint (संयुक्त) खाता है, तब भी ले सकते हैं|
ध्यान दे की अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं, तो आप केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं| आप एक से ज्यादा बैंक से यह लाभ नहीं उठा सकते|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का प्रीमियम कितना है और भुगतान कैसे करना है?

प्रीमियम केवल 12 रुपये प्रति वर्ष है और प्रत्येक वर्ष दिनांक 1 जून को या इससे पहले एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से आपके बैंक खाते से कटौती की जाएगी। हालांकि, उन मामलों में जहां 1 जून के बाद ऑटो डेबिट होती है, तो कवर बैंक द्वारा प्रीमियम के ऑटो डेबिट की तारीख से शुरू होगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) कहाँ से योजना खरीदे?

अपने बैंक में जा कर फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ उठाएं| कुछ बैंक इस योजना में आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन भी देते हैं|
फॉर्म आप यहाँ से (Download) डाउनलोड भी कर सकते हैं|

SMS से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) सक्रिय करने की प्रक्रिया

  1. बैंक से पात्र ग्राहकों को ‘PMSBY Y’ के रूप में जवाब देने के लिए उन्हें एक SMS भेजा जाएगा।
  2. इस योजना के नामांकन के लिए, ग्राहक ‘ PMSBY Y ‘ के रूप में उत्तर देना होगा।
  3. आपके आवेदन के लिए एक acknowledgement दिया जाएगा|
  4. आवेदन के लिए सारी जानकारी (आपके नॉमिनी की जानकारी सहित) आपके बैंक खाते से ले ली जायेगी|
  5. अगर जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो आपको निकटतम बैंक शाखा जाकर या नेट बैंकिंग से आवेदन करन होगा।
  6. अगर मामले में किसी कारण से प्रीमियम की ऑटो डेबिट विफल हो जाता है, तो आपका बीमा कवर समाप्त हो जाएगा।

नेट बैंकिंग से सक्रिय करने की विस्तार प्रक्रिया:

  1. नेट बैंकिंग में प्रवेश करें।
  2. उपयुक्त स्थान पर आपको PMSBY दिखाया जाएगा।
  3. वह खाता चुनें जिसके माध्यम से आप अपना प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं।
  4. पॉलिसी कवर राशि, प्रीमियम राशि और नामिती विवरण (चयनित खाते के अनुसार) प्रदर्शित किए जाएंगे। आप बचत खाते के नामांकित व्यक्ति को ही चुन सकते हैं या एक नया नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं।
  5. निम्नलिखित घोषणाएं / विवरण पर क्लिक करें:
    1. अच्छा स्वास्थ्य घोषणा (Good Health Declaration)
    2. नियम एवं शर्तें / योजना विवरण
    3. “मैं किसी और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सम्मिलित नहीं हूँ”
  6. ‘Continue’ पर क्लिक करें| इसके बाद आपको इसके लिए पंजीकृत पीएमएसबीवाई योजना का पूरा विवरण दिखाया जाएगा।
  7. यदि आप पंजीकरण के विवरण सही हैं, तो ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
  8. स्वीकृति डाउनलोड करें, जिसमें एक युनिक संख्या है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कब तक बीमा मिलता है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना कवर निम्नलिखित स्तिथियों में समाप्त हो जाता है|
  1. 70 वर्ष की आयु हो जाने पर।
  2. खाताधारक की मृत्यु होने पर
  3. जिस बैंक खाते से बीमा जुड़ा हुआ है, उस खाते के बंद होने पर या खाते में प्रीमियम भुगतान के लिए पर्याप्त राशि न होने पर|
और हाँ, जैसा की ऊपर भी बताया गया है, आप केवल एक ही बैंक खाते से इस योजना के लाभ उठा सकते हैं|अगर आपने कई बैंक खातों से इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है, तो एक खाते से ही योजना चलेगी|अन्य खातों से इस योजना को रोक दिया जाएगा| प्रीमियम भी वापिस नहीं मिलेगा|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में क्या अंतर है? (PMBSY vs PMJJY)

Difference between Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana
अब यह जानना भी ज़रूरी है| आईये देखते हैं|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में आपको 2 लाख का जीवन बीमा मिलता हैअब खाताधारक की मृत्यु किसी भी वजह से हो, 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|
परन्तु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में केवल किसी दुर्घटना (accident) में हुई मृत्यु पर ही भुगतान किया जाता है| लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में दुर्घटना में हुई विकलांगता पर भी कवर मिलता है|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में विकलांगता पर कुछ भी नहीं मिलता|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये है|
मेरे अनुसार आपको दोनों तरह के बीमा की ज़रुरत है|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दावे (claim)के मामले में क्या करना है?

PMSBY एक दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों या विकलांगता को करता है| इसीलिए आपको या आपके नॉमिनी को क्लेम करने के लिए दस्तावेजी सबूतों की ज़रुरत होगी।
सड़क, रेल और वाहन दुर्घटना, डूबने, आपराधिक मौत या कोई भी दुर्घटना को पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए। साँप काटने, पेड़ से गिरने आदि जैसी घटनाओं के मामले में, तत्काल अस्पताल रिकॉर्ड द्वारा इसका समर्थन किया जाना चाहिए।
खाताधारक की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) या कानूनी वारिस के खाते में पैसा जमा किया जाएगा| विकलांगता के दावे को खाताधारक के बैंक खाते में ही राशी को जमा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट (http://www.jansuraksha.gov.in/) पर जा सकते हैं| आप चाहें तो इन टोल-फ्री नंबर (1800-180-1111/ 1800-110-001) पर कॉल भी कर सकते हैं|

Atal Pension Yojana in Hindi [APY in Hindi]

Atal Pension Yojana 2019 को लागु किया गया है क्योकि Atal Pension Yojana Online की वजह से जो लोग व्यवसाय कर रहे होते है या मजदूरी पर अपना गुजरान चला रहे होते है उन्हें अपने बुढ़ापे में कोई आर्थिक तकलीफ ना हो|



Atal Pension Yojana Details (अटल पेंशन योजना Online)

Atal Pension Yojana भी जन सुरक्षा योजना का एक भाग है| अटल पेंशन योजना के द्वारा बुढापे में सामाजिक और आर्थिक वित्तीय रक्षण प्रदान करता है| APY के तहत कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5000 रूपये तक का पेंशन मिलता है|
Atal Pension Yojana की वजह से लोग अपने बुढ़ापे के लिए बेहद चिंतिति नही होते क्यों की APY के तहत उन्हें भोजन या बिमारी के खर्चे के लिए पेंशन मिल जाता है| यह स्कीम बुजुर्गो के लिए बेहद अच्छी है|
Atal Pension Yojana के तहत असंगठित क्षेत्र में जो भी नौकरी करते है उन्हें भी पेंशन प्राप्त होगा| इसके साथ प्रधानमंत्री ने दो और बीमा योजनाए प्रक्षेपित की थी एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और दूसरी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना
Atal Pension Yojana को 9 मई 2015 में launch किया गया था| 2015 के अंको के   हिसाब से सिर्फ 11% लोगो ने किसी पेंशन योजना का लाभ लिया है| इस योजना के तहत बहुत लोगो ने पेंशन योजना के लिए आवेदन किया हुआ है|
आप अपना प्रीमियम अटल पेंशन योजना chart के अनुसार तय कर सकते है आप इस योजना के तहत बुढ़ापे में 1000, 2000 एवं 5000 रुपयों तक का पेंशन प्राप्त कर सकते है| पेंशन की रकम के अनुसार आपको प्रीमियम भरना पड़ेगा|

Atal Pension Yojana Benefits

Atal Pension Yojana का सबसे बड़ा फायदा यह है की इस योजना के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करे बिना आपको अपने बुढापे के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है|
इस योजना की वजह से वर्तमान पीढ़ी बचत और निवेश करना सिखती है|
APY के तहत पेंशन का भुगतान आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक या त्रिमासिक और छमासिक किया जाता है|
60 साल की उम्र प्राप्त करने पर:
पेंशन संपत्ति के 100% वार्षिककरण के साथ APY से बाहर निकलने की अनुमति है। बाहर निकलने पर, ग्राहक को पेंशन उपलब्ध होगी।
किसी भी कारण से पेंशन धारक की मौत के मामले में:
पेंशन धारक की मृत्यु के मामले में पति / पत्नी और दोनों (ग्राहक और पति / पत्नी) की मौत पर उपलब्ध होगा, पेंशन कॉर्पस को उनके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा।
60 साल की उम्र से पहले बाहर निकलें:
60 साल की उम्र से पहले बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, हालांकि इसे केवल असाधारण परिस्थितियों में ही अनुमति दी जाती है, यानी लाभार्थी की मौत या टर्मिनल बीमारी की स्थिति में

atal pension yojana 2018-2019
Atal Pension Yojana (APY)

Atal Pension Yojana Eligibility

 कोई भी नागरिक जो भारतीय हो और जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 से कम हो वही लोग इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है|
⊕ इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक का बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है और किसी दूसरी ऐसी योजना में सदस्य नहीं होने चाहिए|
⊕ APY को पहेले स्वावलंबन योजना के रूप से जाना जाता था| इस योजना में जो भी आवेदक सदस्य होगा उसे इस योजना के हिसाब से लाभ प्राप्त करवा दिए जाएगे|
⊕ जो नागरिक देश में कोई भी डायरेक्ट टैक्स पे न करता हो वह जरुरी शर्त है|


Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 1000

यदि आपको 1000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 1.7 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।


यदि आपको 2000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 3.4 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 2000


यदि आपको 3000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को5.1 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 3000


यदि आपको 4000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में, योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 6.8 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 4000


यदि आपको 5000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में, योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 8.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 5000


आपकी वर्तमान आयु के अनुसार, आप Atal Pension Yojana की ओर योगदान करने के लिए आवश्यक राशि देख सकते हैं। पेंशन राशि की आपकी पसंद के आधार पर, आपका मासिक प्रीमियम निर्धारित किया जाएगा।Atal Pension Yojana Contribution Range According to Age


इस योजना के तहत अगर आप बैंकों को देरी से भुगतान करते है तो बैंक ध्वारा इसका दंड लिया जाएगा, इस तरह की राशि कम से कम 1 रुपये प्रति माह से 10 रुपये प्रति माह होगी। जिसका वर्णन नीचे दिखाया गया है।Atal Pension Yojana Review

  • प्रति माह 100 रुपये तक योगदान के लिए 1 रुपये प्रति माह।
  • प्रति माह 101 रुपये से 500 रुपये तक योगदान के लिए 2 रुपये प्रति माह।
  • प्रति माह 501 से 1000 रुपये के बीच योगदान के लिए 5 रुपये प्रति माह।
  • प्रति माह 1001 रुपये से अधिक योगदान के लिए 10 रुपये प्रति माह।
ग्राहक के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:
अंशदान राशि के भुगतान को बंद करने से निम्नलिखित रूप से आपका APY खाता बंद होगा।
  • 6 महीने के बाद खाता फ़्रीज कर दिया जाएगा।
  • 12 महीने के बाद खाता निष्क्रिय हो जाएगा।
  • 24 महीने के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा।

आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योगदान राशि की ऑटो डेबिट के लिए बैंक खाते मे आवश्यक राशि को पोषित किया जाए।

IMPS Kya Hai?

 IMPS Kya Hai?   – IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है, जाने IMPS और NEFT में अंतर!

आज के समय में बहुत से लोग पैसे भेजने के लिए ऑनलाइन पैमेंट ऑप्शन का उपयोग करते है, जिनमे सर्वाधिक लोकप्रिय Bhim UPI, Paytm, PhonePay, Google Pay, IMPS आदि है। फ़ोन पे, गूगल पे इत्यादि के बारे में तो आपने सुना ही होगा परन्तु क्या आप IMPS के बारे में जानते है जैसे IMPS Kya Hai आदि। बहुत से लोग इसकी सहायता से भी पैसे ट्रांसफर करते है, लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी बहुत कम लोगों को होगी।
तकनीकी के इस युग में आज हमारा ज्यादातर काम घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से ही हो जाता है। आज हम अपने बैंकिंग से सम्बन्धित कार्यों को आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते है, बैंक में खाता खोलना हो, किसी चीज़ का भुगतान करना हो या किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजना हो आज सभी कार्य आसानी से ऑनलाइन माध्यम से पूरे हो जाते है। आज हम आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि, IMPS Se Paise Kaise Bheje. बस जुड़े रहिये हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक जिसमे आपको IMPS Kya Hota Hai की पूरी जानकारी मिल जाएगी।


IMPS Kya Hai
IMPS को 22 नवंबर 2010 में लाँच किया गया था, आज भारत में अधिकतर बैंक अपने उपभोक्ताओं को इस सेवा का लाभ प्रदान कर रही है। जिनमे Axis Bank, Bank Of India, Canara Bank, Central Bank Of India आदि शामिल है, IMPS तुरंत पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है।

IMPS FULL FORM – IMMEDIATE PAYMENT SERVICE

IMPS FULL FORM IN HINDI – तत्काल भुगतान सेवा

IMPS एक ऐसी बैंकिंग भुगतान सेवा है, जिससे आप रियल टाइम में पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते है, IMPS के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को कभी भी तत्काल पैसे भेजे जा सकते है। IMPS, NPCI (National Payment Corporation Service) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा है, जिसके माध्यम से आप तुरंत फंड ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हो, IMPS के द्वारा आप 24 घंटे में कभी भी ATM, इंटरनेट या मोबाइल के द्वारा बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है।

IMPS Se Paise Bhejne Ka Tarika
आगे हम आपको बताएँगे की IMPS Kaise Kam Karta Hai इसकी पूरी जानकारी भी प्रदान करेंगे। नीचे बताए गए तरीकों के द्वारा आप IMPS Fund Transfer कर सकते है:

MMID (Mobile Money Identification Number) के द्वारा
यह IMPS सेवा का उपयोग करने के लिए 7 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे IMPS के द्वारा उपयोग करके फंड ट्रांसफर किया जाता है। नए MMID को प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए निर्देश नीचे दर्शाये गए है:

सबसे पहले अपने “Mobile Banking App” पर लॉगिन करे।
इसके बाद “Fund Transfer” के सेक्शन पर जाकर “IMPS” को चयनित करे।
IMPS को चयनित करने के बाद आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते है उसका “Account Number”, “Mobile Number” और “MMID Code” ऐड करके भुगतान करे।
आप इस ट्रांजेक्शन को OTP या MIPN के द्वारा “Verify” कर सकते है।
इसमें आपके खाते से पैसे डेबिट होकर प्राप्त करने वाले के खाते में क्रेडिट हो जाते है।
भुगतान होने के पश्चात आपको एक मैसेज आएगा जिसमे ट्रांसक्शन की सभी डिटेल्स होगी इसका स्क्रीन शॉट सेव कर ले क्योंकि यह नंबर कभी भी काम आ सकता है।
Mobile द्वारा Fund Transfer
मोबाइल से फंड ट्रांसफर करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग सेवा एक्टिवेट करवाना होगी, इसके बाद आप NPCI (National Payment Corporation Service) की USSD सेवा *99# का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकते है। इस सेवा के उपयोग के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा, जिसमे फंड ट्रांसफर का विकल्प आ जाएगा, और आप किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी डाल कर फंड ट्रांसफर कर सकते है।

ATM के द्वारा
ATM से IMPS करने के लिए आप जिसे भी पैसे का भुगतान करना चाहते है उसका डेबिट कार्ड का नंबर होना बहुत ज़रुरी है। इस सुविधा का उपयोग करना के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता ली जा सकती है:

IMPS करने के लिए सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड को एटीएम में स्वाइप करे, तत्पश्चात अपने एटीएम की पिन डाले।
Pin डालने के बाद फंड ट्रांसफर के विकल्प का चयन करे और IMPS के Option पर जाये।
MPS के Option पर जाने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किये थे वो दिखाई देंगे।
मोबाइल नंबर का चयन करना के बाद आपको जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना है उसका मोबाइल नंबर और MMID नंबर इंटर करना होगा।
अब आप कितना अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते है, उसे भरे और “Confirm” करके “Send” कर दे।
ऊपर बताई गयी विधि को पूरा करने के बाद आपके खाते से पैसे डेबिट होकर प्राप्तकर्ता के खाते में क्रेडिट हो जाएँगे।
पैसे भुगतान होने के बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमे भुगतान से सम्बन्धित सारी जानकारी लिखी होगी।

IMPS Limit
IMPS Ki Limit 1 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक होती है। प्रतिदिन इसकी न्यूनतम लिमिट Rs. 1 और अधिकतम Rs. 2 लाख रुपए तक होती है।

IMPS Charges
इसके चार्जेस 10,000 रुपये तक के अमाउंट पर – 2 रुपये 50 पैसे, 10,000 रुपए से ज्यादा लेकिन 1 रुपये लाख तक के अमाउंट पर – 5 रुपये तथा 1 लाख से ज्यादा लेकिन 2 लाख तक के अमाउंट पर – 15 रुपये है। हम किसी भी व्यक्ति को जितना भी IMPS Transfer करते है उस पर बैंक द्वारा सेवा कर लगाया जाता है।

IMPS Vs NEFT
अब हम बात करेंगे IMPS Vs NEFT Charges क्या है। इन दोनों में अंतर स्पष्ट करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता ली जा सकती है:

विवरण
IMPS राष्ट्रीय वित्तीय स्विच नेटवर्क पर बनाया गया है तथा इसका प्रबंधन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है। जबकि, NEFT का प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। IMPS को 2010 जबकि NEFT को 2005 में लॉन्च किया गया है। आईएमपीएस का फुल फॉर्म Immediate Payment Service तथा NEFT Full Form, National Electronic Fund Transfer तथा NEFT Full Form In Hindi (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) है।


प्रक्रिया
IMPS आपके द्वारा भेजे गए पैसे को कभी भी तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित करता है। जबकि NEFT नेट और बैच के आधार पर काम करता है और यह केवल अपने व्यावसायिक घंटों में ही पैसों को भुगतान करता है जो कि बैचों के रूप में होते है। सामान्य भाषा में NEFT इलेक्ट्रॉनिक संदेशों के माध्यम से दो बैंक खातों के बीच धनराशि को स्थानांतरित करता है।

समय
IMPS का उपयोग 24 x 7 किया जा सकता है जबकि NEFT केवल इसके व्यावसायिक घंटों में ही उपलब्ध है। NEFT भुगतान प्रणाली आमतौर पर एक दिन में 23 Settlements बनाती है जो सुबह और 06.30 से शाम को 08.00 बजे तक, के बीच में होती है। सुबह और 6.30 PM शाम को। NEFT 24 x 7 फंड ट्रांसफर सेवा नहीं है और यह रविवार, बैंक ऑफ-डे और बैंक छुट्टियों पर तो बिलकुल भी उपलब्ध नहीं है।

ट्रांजेक्शन चार्ज
NEFT और IMPS के लिए ट्रांजेक्शनल चार्ज भी अलग-अलग होते है। NEFT और IMPS के शुल्क बैंक द्वारा तय किए जाते है। NEFT शुल्क न्यूनतम 1 रुपये प्रति लेन-देन से शुरू होता है और अधिकतम प्रति लेन-देन 25 रुपये तक जाता है। जबकि IMPS शुल्क आमतौर पर न्यूनतम 5 रुपये प्रति लेन-देन से शुरू होकर अधिकतम 15 रुपये प्रति लेन-देन तक ही जाता है।

लेन-देन सीमा
आमतौर पर NEFT और IMPS का न्यूनतम लेन-देन मूल्य 1 रुपए है। NEFT की अधिकतम सीमा हर बैंक में भिन्न-भिन्न होती है, साधारणत: यह प्रति लेन-देन 10 लाख रुपये तक जा सकता है। वही दूसरी ओर IMPS के माध्यम से अधिकतम IMPS Transfer Limit एक दिन में केवल 2 लाख रुपये तक ही जा सकती है।

Conclusion:
ऑनलाइन पैमेंट आज के समय में भुगतान करने का सबसे अच्छा साधन है। इसकी मदद से हम बड़े से बड़ा पैमेंट मिनटों में कर सकते है। पान की दुकान पर 5 रुपए देना हो या किसी कार के शो-रूम में 5 लाख आज हम ऑनलाइन पैमेंट की सहायता से मिनटों में भुगतान कर सकते है तथा हमारे पैसों का चोरी होने का डर भी नहीं रहता है। आईएमपीएस भी एक ऑनलाइन पैमेंट का साधन है। यदि आपको आईएमपीएस क्‍या है तथा IMPS Kaise Kare इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसे शेयर करना न भूले, धन्यवाद!

Forget Your Worries about getting claims

Kiosk Login User Already Logged On Try Logging In After Closing The Current Session

Kiosk Login User Already Logged On Try Logging In After Closing The Current Session

Kiosk Login Problem | User Already Logged on try Logging in After Closing the Current Session Solution


इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत sbi csp को user already logged on try logging in after closing the current sessionसे आ रही है इसके लिए बहोत से समाधान बताये गए है लेकिन अबतक कोई सही से कारगर साबित नही हो पाया सबकी अलग अलग राह और समाधान है, लेकिन आप इस method को follow करेंगे तो आप इस error को hand to hand सही कर पाएंगे, आहिये शीखते है कैसे करना है ,
1 Click Windows ICON and search in CMD ,Right Click Run as Administrator 

2 type command “ipconfig /release ” Press ENTER

Kiosk Login – User Already Logged on try Logging in After Closing the Current Session Solution Step by Steps





3 type command ” ipconfig /renew” Press ENTER


3 type Command ” ipconfig /flushdns ” Press ENTER



If you have any problem, Download Soft, it will Work Automaticly. Click Here 

USE ONLY 1 and 2 Opetion in this Soft.

NOTE : WHILE YOU USING THIS SOFTWARE TURN OFF YOUR VIRUS PROTECTION

Pmsby Claim Form

Pmsby Claim Form

PMSBY CLAIM FORM


PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA PMSBY
CLAIM FORM

This form is issued without admission of liability. It must be completed and submitted to the branch
where the insured holds the underlying Bank Account, preferably within 30 days of the accident
resulting in claim.

Click to Download pmsby claim form here