SBI Bank CSP BC, sbi kiosk banking CSC, sbi csp list csc , sbi csp point CSC, sbi csp kaise le, sbi csp online apply, sbi csp Software download, BOI
Atal Pension Yojana in Hindi [APY in Hindi]
Atal Pension Yojana 2019 को लागु किया गया है क्योकि Atal Pension Yojana Online की वजह से जो लोग व्यवसाय कर रहे होते है या मजदूरी पर अपना गुजरान चला रहे होते है उन्हें अपने बुढ़ापे में कोई आर्थिक तकलीफ ना हो|
Atal Pension Yojana Details(अटल पेंशन योजना Online)
Atal Pension Yojana भी जन सुरक्षा योजना का एक भाग है| अटल पेंशन योजना के द्वारा बुढापे में सामाजिक और आर्थिक वित्तीय रक्षण प्रदान करता है| APY के तहत कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5000 रूपये तक का पेंशन मिलता है|
Atal Pension Yojana की वजह से लोग अपने बुढ़ापे के लिए बेहद चिंतिति नही होते क्यों की APY के तहत उन्हें भोजन या बिमारी के खर्चे के लिए पेंशन मिल जाता है| यह स्कीम बुजुर्गो के लिए बेहद अच्छी है|
Atal Pension Yojana के तहत असंगठित क्षेत्र में जो भी नौकरी करते है उन्हें भी पेंशन प्राप्त होगा| इसके साथ प्रधानमंत्री ने दो और बीमा योजनाए प्रक्षेपित की थी एकप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाऔर दूसरीप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना
Atal Pension Yojana को 9 मई 2015 में launch किया गया था| 2015 के अंको के हिसाब से सिर्फ 11% लोगो ने किसी पेंशन योजना का लाभ लिया है| इस योजना के तहत बहुत लोगो ने पेंशन योजना के लिए आवेदन किया हुआ है|
आप अपना प्रीमियम अटल पेंशन योजना chart के अनुसार तय कर सकते है आप इस योजना के तहत बुढ़ापे में 1000, 2000 एवं 5000 रुपयों तक का पेंशन प्राप्त कर सकते है| पेंशन की रकम के अनुसार आपको प्रीमियम भरना पड़ेगा|
Atal Pension Yojana Benefits
Atal Pension Yojana का सबसे बड़ा फायदा यह है की इस योजना के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करे बिना आपको अपने बुढापे के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है|
इस योजना की वजह से वर्तमान पीढ़ी बचत और निवेश करना सिखती है|
APY के तहत पेंशन का भुगतान आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक या त्रिमासिक और छमासिक किया जाता है|
60 साल की उम्र प्राप्त करने पर:
पेंशन संपत्ति के 100% वार्षिककरण के साथ APY से बाहर निकलने की अनुमति है। बाहर निकलने पर, ग्राहक को पेंशन उपलब्ध होगी।
किसी भी कारण से पेंशन धारक की मौत के मामले में:
पेंशन धारक की मृत्यु के मामले में पति / पत्नी और दोनों (ग्राहक और पति / पत्नी) की मौत पर उपलब्ध होगा, पेंशन कॉर्पस को उनके नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा।
60 साल की उम्र से पहले बाहर निकलें:
60 साल की उम्र से पहले बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, हालांकि इसे केवल असाधारण परिस्थितियों में ही अनुमति दी जाती है, यानी लाभार्थी की मौत या टर्मिनल बीमारी की स्थिति में।
Atal Pension Yojana (APY)
Atal Pension Yojana Eligibility
⊕ कोई भी नागरिक जो भारतीय हो और जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 से कम हो वही लोग इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है|
⊕ इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक का बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है और किसी दूसरी ऐसी योजना में सदस्य नहीं होने चाहिए|
⊕ APY को पहेले स्वावलंबन योजना के रूप से जाना जाता था| इस योजना में जो भी आवेदक सदस्य होगा उसे इस योजना के हिसाब से लाभ प्राप्त करवा दिए जाएगे|
⊕ जो नागरिक देश में कोई भी डायरेक्ट टैक्स पे न करता हो वह जरुरी शर्त है|
Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 1000
यदि आपको 1000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 1.7 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।
यदि आपको 2000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 3.4 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 2000
यदि आपको 3000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को5.1 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 3000
यदि आपको 4000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में, योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 6.8 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 4000
यदि आपको 5000 रुपये की पेंशन की आवश्यकता है, तो उस मामले में, योगदान निम्नलिखित है, आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके नामांकित व्यक्ति को 8.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।Calculation for an Atal Pension Yojana of Rs. 5000
आपकी वर्तमान आयु के अनुसार, आप Atal Pension Yojana की ओर योगदान करने के लिए आवश्यक राशि देख सकते हैं। पेंशन राशि की आपकी पसंद के आधार पर, आपका मासिक प्रीमियम निर्धारित किया जाएगा।Atal Pension Yojana Contribution Range According to Age
इस योजना के तहत अगर आप बैंकों को देरी से भुगतान करते है तो बैंक ध्वारा इसका दंड लिया जाएगा, इस तरह की राशि कम से कम 1 रुपये प्रति माह से 10 रुपये प्रति माह होगी। जिसका वर्णन नीचे दिखाया गया है।Atal Pension Yojana Review
प्रति माह 100 रुपये तक योगदान के लिए 1 रुपये प्रति माह।
प्रति माह 101 रुपये से 500 रुपये तक योगदान के लिए 2 रुपये प्रति माह।
प्रति माह 501 से 1000 रुपये के बीच योगदान के लिए 5 रुपये प्रति माह।
प्रति माह 1001 रुपये से अधिक योगदान के लिए 10 रुपये प्रति माह।
ग्राहक के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:
अंशदान राशि के भुगतान को बंद करने से निम्नलिखित रूप से आपका APY खाता बंद होगा।
6 महीने के बाद खाता फ़्रीज कर दिया जाएगा।
12 महीने के बाद खाता निष्क्रिय हो जाएगा।
24 महीने के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा।
आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योगदान राशि की ऑटो डेबिट के लिए बैंक खाते मे आवश्यक राशि को पोषित किया जाए।